यमुनानगर में लगातार बारिश से यमुना उफान पर, छोटा लापरा गांव में फसलें और घर डूबे

यमुनानगर में पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही लगातार मूसलाधार बारिश ने यमुना नदी को उफान पर ला दिया है। जिले के कई क्षेत्रों में भारी जलभराव हो गया है, जिससे किसानों की फसलें तबाह हो रही हैं और ग्रामीणों का जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। कलानौर के पास स्थित छोटा लापरा गांव में स्थिति सबसे विकराल है, जहां यमुना नदी के बढ़ते जलस्तर ने किसानों की बहुमूल्य फसलें पूरी तरह समेट ली हैं। इसके अलावा, गांव के कई घरों में पानी घुसने से राशन और घरेलू सामान खराब हो गया है। ग्राउंड रिपोर्ट के दौरान स्थानीय किसानों ने बताया कि पहाड़ों से तेज बहाव के साथ यमुना का पानी रविवार रात से ही गांव की ओर बढ़ चला। छोटा लापरा के खेतों में खड़ी धान, सब्जियां और अन्य खरीफ फसलें पूरी तरह डूब चुकी हैं। एक किसान ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि हमारी मेहनत रंग लाई ही थी, लेकिन यह बाढ़ ने सब कुछ छीन लिया। सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद हो गई है, अब मुआवजे की आस में प्रशासन की ओर टकटकी लगाए हैं। जिले में कुल मिलाकर हजारों एकड़ कृषि भूमि प्रभावित होने का अनुमान है, जो यमुनानगर के किसानों के लिए बड़ा आर्थिक नुकसान है।जलभराव की स्थिति इतनी गंभीर है कि छोटे बच्चे सुरक्षित स्थान पर पहुंचने के लिए ट्यूब का सहारा लेकर सड़क पार कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सड़कें पानी से लबालब भरी हुई हैं, जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है। एक स्थानीय निवासी ने बताया कि बच्चे मजबूरी में यह जोखिम ले रहे हैं। घरों में पानी घुसने से परिवार परेशान हैं, लेकिन कोई और रास्ता नहीं बचा। यह जानलेवा हो सकता है, फिर भी प्रशासन की ओर से अभी तक कोई ठोस सहायता नहीं पहुंची।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 02, 2025, 12:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


यमुनानगर में लगातार बारिश से यमुना उफान पर, छोटा लापरा गांव में फसलें और घर डूबे #SubahSamachar