नए साल के मौके पर शहर के विभिन्न शिवालयों में की गई पूजा

सेवरही क्षेत्र मे नव बर्ष बड़े धूमधाम से मनाया गया। बांसी नदी के तट पर स्थित शिवाघाट में सैकड़ों युवा बृहस्पतिवार को एकत्र हुए और शिव मंदीर मे पूजा अर्चना कर नये साल 2026 का इस्तकबाल किया। इसी तरह गंडक नदी के किनारे भी युवाओं ने नये साल का बड़े गर्मजोशी के साथ जश्न मनाया और लोग मस्ती करते नजर आए। सेवरही क्षेत्र मे युवाओं ने नव बर्ष बड़े धूमधाम से मनाया। इसके पहले बुधवार को रात मे जगह जगह नाचते थिरकते युवाओं ने धमाल मचा कर बीते बर्ष को विदाई दी और नये बर्ष का इस्तकबाल किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2026, 16:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


नए साल के मौके पर शहर के विभिन्न शिवालयों में की गई पूजा #SubahSamachar