करंट से मजदूर की मौत, हंगामा कर मांगा मुआवजा , ठेकेदार सहित दो घायल
मुजफ्फरनगर शहर के खालापार में मकान का लिंटर डालते समय विद्युत विभाग की लापरवाही से जटवाड़ा निवासी मजदूर अरफात (26) की करंट लगने से मौत हो गई। आपूर्ति बंद होना बताने पर मजदूर ने विद्युत तार को पीछे करने का प्रयास किया था। इसी दौरान हादसा हो गया। जौली निवासी ठेकेदार शमीम व मजदूर लालू भी मामूली तौर पर घायल हुए है। खालापार में मुगल गार्डन के पीछे शाकिर के मकान में निर्माण कार्य चल रहा है। रविवार को लिंटर डालने की तैयारी चल रही थी। भोपा के गांव जौली निवासी शमीम ठेकेदार अपने सात मजदूरों को लेकर कार्य करने के लिए आया था। उसके साथ उसकी मौसी का दामाद ककरौली के गांव जटवाड़ा निवासी अरफात भी था। जो मूल रुप से शहर कोतवाली के गऊशाला रोड का रहने वाला था और जटवाड़ा में अपनी ससुरा में रहता था। सुबह के समय लिंटर डालने की मशीन को लगाया गया तब ऊपर जा रही विद्युत लाइन के तार बीच में आ रहे थे। मकान मालिक ने लाइनमैन को बुला कर विद्युत सप्लाई बंद कराने को कहा। लाइनमैन ने संपर्क कर सप्लाई बंद कराना मकान मालिक व मजदूरों को बताया। मजदूर अरफात ने विद्युत तार को पीछे करने की कोशिश की तो वह करंट लगने से मशीन से नीचे जा गिरा। ठेकेदार शमीम व मजदूर लालू भी करंट का झटका लगने पर पीछे जा गिरे और मामूली तौर पर घायल हो गए। साथी मजदूर करंट से झुलसे मजदूर को जिला अस्पताल ले गए। वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। यह जानकारी मजदूर के परिजन भी पहुंचे। उन्होंने हंगामा कर विद्युत विभाग की लापरवाही से मजदूर की मौत होने का आरोप लगाया। हादसे में ठेकेदार व एक मजदूर भी घायल हुए है। खालापार पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई। परिजनों ने मुआवजा दिलाने की मांग की। पुलिस के समझाने पर परिजन शांत हुए। मृतक के बहनोई जटवाड़ा निवासी मुजम्मिल ने बताया कि उसके बहनोई के परिवार में दो मासूम बच्चों है। खालापार थाना पुलिस का कहना है कि परिजनों ने अभी तहरीर नही दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 24, 2025, 05:02 IST
करंट से मजदूर की मौत, हंगामा कर मांगा मुआवजा , ठेकेदार सहित दो घायल #SubahSamachar
