सावित्री ग्रीन्स-2 सोसायटी के लोगों का फूटा गुस्सा, महिलाओं ने फूंका एनके शर्मा का पुतला

मोहाली के जीरकपुर स्थित सावित्री ग्रीन्स-2 सोसायटी के लोग और ठेकेदार मूलभूत सुविधाओं को लेकर आमने- सामने हैं। सोसायटी में सुविधाएं न मिलने पर सोसायटी के लोग धरना प्रदर्शन कर रहे थे, वहीं ठेकेदार ने सोसायटी की महिलाओं को डिफॉल्टर बताकर उनके फोटो गेट पर लगवा दिए। इससे लोग और आक्रोशित हो गए। उन्होंने एनके शर्मा का पुतला बनाकर पूरी सोसायटी में उसकी शव यात्रा निकाली। उसके बाद महिलाओं ने उसका दहन कर दिया। महिलाओं ने गेट पर लगे डिफॉल्टर के पोस्टर को भी फाड़ दिया। बीते 15 दिनों ने सोसायटी के लोग मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर गेट पर ही धरना दे रहे थे। उनका कहना था कि हर माह मेंटेनेंस के रुपये लिए जाते हैं, लेकिन सुरक्षा, सफाई, पेयजलापूर्ति सहित अन्य सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं। हर दूसरे दिन सोसायटी में चोरियां हो रही हैं। इसे लेकर ठेकेदार से कई बार मुलाकात की, वह हर बार आश्वासन देते हैं, लेकिन काम नहीं होता। इसके अलावा फ्लैट लेते समय कई अन्य सुविधाएं दिए जाने की बात कही गई थी, वह भी नहीं दी गई हैं। इसी को लेकर हम शांतिपूर्वक धरना दे रहे थे, लेकिन ठेकेदार ने बदले की भावना से महिलाओं के फोटो गेट पर लगवा दिए, जो गैर कानूनी है। यह महिलाओं के प्रति ठेकेदार की गंदी सोच भी दर्शाती है। महिलाओं ने कहा कि जल्द समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो अब उग्र प्रदर्शन की तैयारी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 24, 2025, 13:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


सावित्री ग्रीन्स-2 सोसायटी के लोगों का फूटा गुस्सा, महिलाओं ने फूंका एनके शर्मा का पुतला #SubahSamachar