Shahjahanpur News: फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, हत्या का आरोप; परिजनों ने हाईवे पर लगाया जाम
शाहजहांपुर के कांट थाना क्षेत्र के अकर्रा रसूलपुर गांव निवासी शिवम वर्मा की 22 वर्षीय पत्नी एकता वर्मा की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। शुक्रवार को उसका शव फंदे से लटका मिला। मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा कर किया। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए परिजनों ने शव को फंदे से उतारने नहीं दिया। इस दौरान परिजनों की पुलिस से नोकझोंक हुई। इसके बाद परिजनों ने कांट-जलालाबाद हाईवे पर जाम लगा दिया। कुछ राहगीरों से मारपीट की गई। पुलिस के कार्रवाई के आश्वासन पर करीब डेढ़ घंटे बाद जाम खोला।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 07, 2025, 21:37 IST
Shahjahanpur News: फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, हत्या का आरोप; परिजनों ने हाईवे पर लगाया जाम #SubahSamachar
