झज्जर में रेलवे फाटक के पास ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार महिला की मौत

ग्वालिसन मार्ग स्थित रेलवे फाटक के पास ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई। सड़क हादसे की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल में भिजवाया। जानकारी अनुसार गांव सोंधी निवासी 32 वर्षीय ममता पत्नी नीरज गांव गिरावड़ के पास स्थित वर्ल्ड मेडिकल कॉलेज के डेंटल विभाग में कार्यरत थी। ममता सुबह करीब 8 बजे अपने पिता बिजेंद्र निवासी गांव गवालिसन के घर से स्कूटी पर सवार होकर हर रोज की तरह अपनी ड्यूटी पर जा रही थी। ममता जैसे ही रेलवे फाटक के पास पहुंची तो ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई l रेलवे चौकी प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि सुबह सूचना मिली थी कि रेलवे फाटक के पास सड़क हादसे में स्कूटी सवार एक महिला की मौत हुई है, जिस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मृतक महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल में भिजवाया गया। फिलहाल पुलिस ने मृतक महिला के परिजनों की शिकायत पर ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। मृतक महिला का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों के हवाले किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 23, 2025, 11:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


झज्जर में रेलवे फाटक के पास ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार महिला की मौत #SubahSamachar