मौसम का यू-टर्न : कोहरे की चादर में लिपटी सुबह, हाड़ कंपाने वाली गलन
भीतरगांव इलाके में पिछले कुछ दिनों से खिली धूप और साफ मौसम के बाद कुदरत ने एक बार फिर करवट ले ली है। शनिवार की सुबह जब लोगों की आंखें खुलीं, तो बाहर का नजारा बदला हुआ था। आसमान से गायब धूप की जगह घने कोहरे ने ले ली और बर्फीली हवाओं ने कनकनी बढ़ा दी है। बेजुबान जानवर भी जलते अलाव के पास बैठकर खुद को गर्म रखने का सहारा ले रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2026, 20:20 IST
मौसम का यू-टर्न : कोहरे की चादर में लिपटी सुबह, हाड़ कंपाने वाली गलन #SubahSamachar
