Rudrapur News: फफक कर रो पड़े कांग्रेस विधायक, धामी को किया धन्यवाद; बेटे से हुए अलग

रुद्रपुर में किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ के बेटे सौरभ बेहड़ ने अपने ऊपर हमले के षड्यंत खुद रचा। इस मामले का पुलिस कुछ देर में खुलासा करेगी। उससे पहले बेहड़ ने प्रेसवार्ता कर सभी लोगों और पार्टी से सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है। उनका कहना है कि अपना सिक्का खोटा निकला। इस करतूत से वह बेटे को हमेशा के लिए सभी संबंध खत्म करते हैं। उनका कहना है कि बेटे ने अपने दोस्त इंदर के साथ मिलकर खुद पर हमला कराया। इस मामले में उन्होंने बैठक की। लोगों ने सहानुभूति दिखाई। बेटे के अपने घरेलू मामले पत्नी के साथ थे। वह बात बेटे ने उन्हें बतानी चाहिए थी। जब से बेटे ने उन्हें किडनी दी तब से उनकी सहानुभूति बेटे को दिखाई। बेटे ने जो किया अच्छा नहीं है। प्रेसवार्ता में बेहड़ रो पड़े। उन्होंनेपूरी घटना परसीएम का धन्यवाद जताया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2026, 09:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rudrapur News: फफक कर रो पड़े कांग्रेस विधायक, धामी को किया धन्यवाद; बेटे से हुए अलग #CityStates #UdhamSinghNagar #UttarakhandNews #UkNews #RudrapurNews #TilakRajBehar #SaurabhBehar #KichhaMla #Rudrapur #FakeAttackConspiracy #SubahSamachar