फगवाड़ा में मौसम साफ, धुंध से राहत

फगवाड़ा में नववर्ष के पहले दिन हुई वर्षा ने पिछले पांच दिन से धुंध का असर समाप्त कर दिया है। आज 6 जनवरी को फगवाड़ा में लगातार पांचवां दिन बिना धुंध के दिखाई दे रहा है। हालांकि आसमान पर हल्के बादल भी हैं और उनके पीछे हल्की रौशनी लिए सूर्य देव भी दर्शन देने को लालायित हैं लेकिन कम से कम धुंध की यदि बात करें तो वह नदारद है । इससे वाहन चालक राहत की सांस ले पा रहे हैं लेकिन ठंड अपने पूरे यौवन पर है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2026, 11:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


फगवाड़ा में मौसम साफ, धुंध से राहत #SubahSamachar