Nainital News: कालाढूंगी में तेंदुए की दहशत, सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई वीडियो
कालाढूंगी में इन दिनों तेंदुए का आतंक बना हुआ है। शनिवार रात रूड़की बहादुर वार्ड नंबर 2 में गुलदार एक कुत्ते पर झपट गया। शोरगुल करने पर तेंदुआ मौके से भाग गया। सीसीटीवी फुटेज में तेंदुए की वीडियो कैद हुई है। किसान उमेद सिंह नेगी ने बताया कि रात को कुत्ते की भौंकने की आवाज सुनकर वह घर से बाहर आए तो आंगन के पास ही तेंदुआ टहल रहा था। जैसे ही तेंदुए ने कुत्ते को अपना निवाला बनाने का प्रयास किया तो उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। इससे तेंदुआ मौके से भाग निकला। उन्होंने वन विभाग से रात्रि गश्त की मांग की है। छोटी हल्द्वानी गांव में भी आए दिन शाम होते ही तेंदुए की दस्तक देखने को मिल रही है। रेंजर मुकेश जोशी ने बताया कि विभाग द्वारा रात में गश्त की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 26, 2026, 08:04 IST
Nainital News: कालाढूंगी में तेंदुए की दहशत, सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई वीडियो #CityStates #Nainital #UttarakhandNews #UkNews #NainitalNews #LeopardTerror #Kaladhungi #DogAttackAttempt #CctvFootage #ForestDepartment #NightPatrol #SubahSamachar
