ममदोट में सतलुज उफान पर, नाव पर पशुओं का चारा ला रहे किसान

फिरोजपुर के ब्लॉक ममदोट की तरफ से गुजर रहे सतलुज दरिया उफान पर है। सतलुज दरिया में लगभग 15 फुट पानी का स्तर बढ़ा है। पानी का बहाव बहुत तेज चल रहा है। इसी तरह पहाड़ों पर बारिश होती रही तो सतलुज दरिया में बाढ़ आने से ममदोट में बाढ़ का खतरा पैदा हो सकता है। किसानों की दरिया पार 4000 एकड़ के करीब जमीन है। किसान दरिया में उफान आने के बाद भी नाव में सवार होकर दरिया के उस पार खेतों में खेती करने जा रहे हैं। शाम को नाव में सवार होकर अपने घरों को लौटते हैं। किसान पशुओं को भी अपने साथ दरिया पार ले जाते हैं। कई बार किसानों ने पंजाब सरकार और केंद्र सरकार से भी मांग की है कि इस तरफ दरिया पर पुल बनाया जाए। ताकि वह आसानी से अपने खेतों में खेती करने जा सके। क्योंकि यहां पर बहुत से किसानों की जमीन दरिया पार है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 10, 2025, 14:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


ममदोट में सतलुज उफान पर, नाव पर पशुओं का चारा ला रहे किसान #SubahSamachar