नारनौल के बसीरपुर में रास्ता बंद करने पर ग्रामीणों ने लगाया जाम, पुलिस मौके पर पहुंची, आधे घंटे बाद खोला जाम
निजामपुर क्षेत्र के गांव बसीरपुर में रास्ते पर को लेकर ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि उनके जाने के लिए कॉलेज के साथ से रास्ता जा रहा था जिस पर तारबाड़ कर दी गई है। अब तीन माह से उस रास्ते पर तारबाड़ कर दी जिससे उन्हें आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसकी वजह से परेशान ग्रामीणों ने निजामपुर-नारनौल मार्ग पर जाम लगा दिया जिसकी वह से करीब आधे घंटे तक वाहन चालक जाम में फंसे रहे। जाम की सूचना मिलते ही निजामपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाया। जिसके करीब आधे घंटे बाद ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के आश्वासन पर जाम हटा दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2026, 11:14 IST
नारनौल के बसीरपुर में रास्ता बंद करने पर ग्रामीणों ने लगाया जाम, पुलिस मौके पर पहुंची, आधे घंटे बाद खोला जाम #SubahSamachar
