इंद्रावती नदी में फंसा ग्रामीण, जल स्तर लगातार बढ़ने से हालात गंभीर, रेस्क्यू में लगा बचाव दल
बीजापुर जिले के भैरमगढ़ ब्लाक में मरकापाल घाट पर इंद्रावती नदी का जलस्तर अचानक तेजी से बढ़ने के कारण एक ग्रामीण नदी के बीचों-बीच फंस गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन हरकत में आया और रेस्क्यू टीम को मौके के लिए रवाना किया गया। वही विधायक विक्रम मंडावी को खबर लगने के वाद वे भी स्वयं पहुंचकर हालात का जायजा लिया। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण भी घटनास्थल पर मौजूद रहे। जानकारी के मुताबिक ग्रामीण किसी कार्यवश नदी पार कर रहा था, तभी अचानक इंद्रावती नदी के जल स्तर में वृद्धि हो गई और वह बीच धार में एक चट्टान पर फंस गया। नदी के बहाव की गति इतनी तेज थी कि व्यक्ति आगे-पीछे हिल भी नहीं सका। देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और बचाव कार्य शुरू करने के लिए प्रशासन को सूचित किया गया। नगर सेना की रेस्क्यू टीम को मौके के लिए रवाना किया गया है। वही घटना की गंभीरता को देखते हुए बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य की निगरानी स्वयं की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि रेस्क्यू ऑपरेशन में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए और सुरक्षित तरीके से व्यक्ति को बाहर निकाला जाए। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी जिला प्रशासन की ओर से एसडीआरएफ की टीम को मौके पर रवाना किया गया है। नाव और रस्सियों की सहायता से फंसे हुए ग्रामीण को निकालने की कोशिश की जा रही है, लेकिन तेज बहाव के कारण ऑपरेशन में बाधाएं आ रही हैं। प्रशासन ने आसपास के लोगों से नदी किनारे न जाने की अपील की है। स्थानीय लोगों की चिंता घटना के बाद स्थानीय लोग बेहद चिंतित हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इस क्षेत्र में हर साल बाढ़ जैसी स्थिति बनती है, लेकिन इस बार जलस्तर अचानक बहुत तेजी से बढ़ा, जिससे ऐसी अप्रत्याशित स्थिति उत्पन्न हो गई। प्रशासन अलर्ट पर जिला प्रशासन ने आसपास के अन्य घाटों पर भी निगरानी बढ़ा दी है और लोगों को नदी पार न करने की सलाह दी है। इधर समाचार लिखे जाने तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी था और प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे थे। विधायक सहित बचाव दल मौके पर डटे हुए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 26, 2025, 14:38 IST
इंद्रावती नदी में फंसा ग्रामीण, जल स्तर लगातार बढ़ने से हालात गंभीर, रेस्क्यू में लगा बचाव दल #SubahSamachar