VIDEO: सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, बाइक व बैट्री रिक्शा की हुई टक्कर, दो छात्राएं भी चपेट में आईं

गोंडा जिले के करनैलगंज हुजूरपुर मार्ग पर मंगलवार शाम को सड़क हादसे में बाइक और बैट्री रिक्शा की टक्कर के कारण दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दुर्घटना की चपेट में आकर दो छात्राएं घायल हो गईं। घटना ग्राम सोनवार के पास हुई। ग्राम बरबटपुर निवासी आलम (27) पुत्र सिराज और फरमान (24) पुत्र इरफान बाइक से करनैलगंज बाजार आए थे। शाम करीब 5 बजे वापस घर लौटते समय उनकी बाइक ग्राम सोनवार के पास जा रही थी तभी एक तेज रफ्तार बैट्री रिक्शा से टकरा गई। टक्कर इतनी गंभीर थी कि दोनों युवक बाइक सहित सड़क पर गिर गए। आसपास के लोगों ने तुरंत दोनों युवकों को उठाया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया लेकिन चिकित्सक डॉ. मुदस्सिर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना के समय स्कूल से वापस घर जा रही दो छात्राएं, मुस्कान और हर्षवी भी बाइक की चपेट में आ गईं और घायल हो गईं। दोनों को अस्पताल लाया गया जहां मुस्कान की हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। कोतवाल नरेंद्र प्रताप राय ने बताया कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2026, 18:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


VIDEO: सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, बाइक व बैट्री रिक्शा की हुई टक्कर, दो छात्राएं भी चपेट में आईं #SubahSamachar