Video : सुल्तानपुर...दफनाया गया मुठभेड़ में मारे गए सिराज का शव

सहारनपुर के गंगोह में रविवार सुबह एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मारे गए एक लाख के इनामी सिराज अहमद का शव पोस्टमार्टम के बाद सोमवार दोपहर बाद लोलेपुर स्थित घर पहुंचा। अंतिम संस्कार के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात था। जनाजे में शामिल होने के लिए आसपास के इलाकों से बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए। देर शाम शव को घर के पास स्थित कब्रिस्तान में दफनाया गया। कोतवाली देहात के अलहदादपुर निवासी अधिवक्ता आजाद अहमद की छह अगस्त 2023 की शाम भुलकी चौराहे पर गोली मारकर हत्या किए जाने का सिराज अहमद मुख्य आरोपी था। अधिवक्ता के परिजनों ने गत दिनों गोरखपुर जाकर सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलकर कार्रवाई की मांग भी की थी। सोमवार दोपहर करीब दो बजे के बाद सहारनपुर से कड़ी सुरक्षा के बीच सिराज का शव लोलेपुर स्थित घर पर पहुंचा। सिराज के घर पर पहले से ही लोगों की भीड़ जमा थी। बड़ी संख्या में महिलाएं व पुरुष वहां इकट्ठा थे। लोग उसके परिवार वालों को ढाढ़स बंधाते दिखे। कोतवाली नगर, कोतवाली देहात, लंभुआ व अन्य थाने की पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में लगी रही। शव दफनाए जाने के बाद पुलिस प्रशासन को राहत मिली। कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक धीरज कुमार ने बताया कि परिजनों की मौजूदगी में शव को घर के पास स्थित कब्रिस्तान में दफन किया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 22, 2025, 20:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Video : सुल्तानपुरदफनाया गया मुठभेड़ में मारे गए सिराज का शव #SubahSamachar