VIDEO: रामनगरी में बढ़ेगी सियासी सरगर्मी, नगीना के सांसद चंद्रशेखर आजाद प्रबुद्ध सम्मेलन को करेंगे संबोधित
अयोध्या। रामनगरी में रविवार को सियासी सरगर्मी और बढ़ने वाली है। नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी 2027 के चुनावी अभियान का बिगुल बजाने जा रही है। अयोध्या के फॉर एवर लॉन में अस्तित्व बचाओ, भाईचारा बनाओ प्रबुद्ध सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद चंद्रशेखर आजाद अयोध्यावासियों को संबोधित करेंगे। प्रदेश में अब तक आजाद 15 जनसभाएं कर चुके हैं। कल रामनगरी अयोध्या उनकी 16वीं जनसभा की गवाह बनेगी। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर डोर-टू-डोर संपर्क कर रहे हैं। पार्टी के मंडल प्रभारी मनोज चौधरी ने कहा कि अब तक आजाद समाज पार्टी पर युवाओं की पार्टी होने का ठप्पा लगा था लेकिन इस सम्मेलन से यह संदेश जाएगा कि यह प्रबुद्ध वर्ग की भी पार्टी है। इसी कड़ी में डॉक्टर, इंजीनियर और प्रोफेसर जैसे समाज के प्रबुद्धजनों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। यानी साफ है 2027 के चुनावी रण में चंद्रशेखर अब प्रबुद्ध वर्ग को साधने की रणनीति पर काम कर रहे हैं और कल अयोध्या से इस दिशा में एक बड़ा संदेश देने जा रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 20, 2025, 17:30 IST
VIDEO: रामनगरी में बढ़ेगी सियासी सरगर्मी, नगीना के सांसद चंद्रशेखर आजाद प्रबुद्ध सम्मेलन को करेंगे संबोधित #SubahSamachar