VIDEO: मुठभेड़ में एक बदमाश को लगी गोली, तीन गिरफ्तार... दवा कारोबारी से की थी लूट

दवा कारोबारी सचेंद्र सिंह से सोमवार को कार सवार बदमाश पांच लाख रुपये लेकर भाग निकले थे। आरोपियों तक पहुंचने के लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद ले रही थी। बुधवार भोर मिल एरिया में पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है तो साथ ही तीन को गिरफ्तार किया गया है। बछरावां कोतवाली क्षेत्र के पश्चिमगांव निवासी सचेंद्र सिंह के मुताबिक वह दवा कारोबारी हैं। लगभग पांच दिन पहले साथी राजेश सिंह के माध्यम से सोशल मीडिया पर मुकुंद झा नामक व्यक्ति से दवा की खरीद-फरोख्त को लेकर बातचीत हुई थी। मुकंद झा ने भरोसा दिया था कि दवाओं की प्रोडेक्ट रेंज बढ़वाने में सहयोग करेगा। सोमवार दोपहर करीब 12 बजे मुुकंद झा अपने दो-तीन साथियों के साथ कार से यहां आया था। रतापुर चौराहा स्थित होटल में उनकी मुलाकात आरोपी से हुई थी। पीड़ित का कहना है कि दवा उपलब्ध कराने के नाम पर पांच लाख रुपये लिए और फरार हो गए। इस मामले में भोर के समय पुलिस ने कार्रवाई की। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की। इसके जवाब में पुलिस की फायरिंग होने से एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। तीन बदमाश गिरफ्तार किया गया है। एएसपी संजीव सिन्हा ने घटना पर बयान दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 10, 2025, 07:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


VIDEO: मुठभेड़ में एक बदमाश को लगी गोली, तीन गिरफ्तार दवा कारोबारी से की थी लूट #SubahSamachar