VIDEO: मेडिकल कॉलेज मोर्चरी में शव की आंख गायब होने का आरोप, परिजनों ने किया हंगामा

मेडिकल कॉलेज गोंडा की मोर्चरी में लापरवाही का गंभीर मामला सामने आया है। परिजनों ने मृतक के शव की एक आंख गायब होने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया। राय शिवगढ़ निवासी कौशलेंद्र कुमार सिंह उर्फ पिंकू, जो करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के बाबूगंज में छत की ढलाई का कार्य करता था, गुरुवार शाम निर्माणाधीन छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया था। परिजन उसे देर शाम मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को मोर्चरी में रखवाया गया। शुक्रवार सुबह जब परिजन मोर्चरी पहुंचे तो उन्होंने देखा कि शव की एक आंख गायब है। इसके बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया और मोर्चरी कर्मचारियों पर अनियमितता के आरोप लगाए। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली नगर पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजनों का कहना है कि यह गंभीर लापरवाही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। पुलिस और अस्पताल प्रशासन मामले की जांच की बात कह रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 14, 2025, 15:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


VIDEO: मेडिकल कॉलेज मोर्चरी में शव की आंख गायब होने का आरोप, परिजनों ने किया हंगामा #SubahSamachar