Video : लखनऊ में ये है सफाई व्यवस्था का सच...लोगों का निकलना मुश्किल

ठाकुरगंज मल्लाही टोला से गऊ घाट पंपिंग स्टेशन होते हुए ग्रीन कॉरिडोर की ओर जाने वाले मार्ग पर कूड़े का ठेर पड़ा रहता है। इस मार्ग को बड़ी संख्या में लोग प्रयोग करते हैं, जिससे शॉट कट में ठाकुरगंज से ग्रीन कॉरिडोर लोग पहुंच जाते है। आई आई एम मार्ग व पक्का पुल बिना जाम में फसे निकल जाते हैं कभी कदार कूड़ा उठ जाता हैं नही तो इसी तरह जला दिया जाता है। इस बदबू व कूड़े की बीच लोग निकलने को मजबूर है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 08, 2025, 13:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Video : लखनऊ में ये है सफाई व्यवस्था का सचलोगों का निकलना मुश्किल #SubahSamachar