VIDEO: कवि कुमार विश्वास ने रामायण काल में श्रवण धाम के महत्व का किया वर्णन
श्रवण धाम महोत्सव के द्वितीय दिवस सोमवार शाम के मुख्य कार्यक्रम में कवि कुमार विश्वास के मंच पर पहुंचते ही लोगों ने तालियों से स्वागत किया। उन्होंने रामायण काल में श्रवण धाम के ऐतिहासिक महत्व से अवगत कराया। कुमार विश्वास ने अपने वक्तव्य में बताया कि रामायण के समय से ही श्रवण धाम तीर्थस्थलों में प्रमुख स्थान रखता रहा है। इस पावन स्थल का उल्लेख महाकाव्यों और पुराणों में बार-बार हुआ है और यह स्थल धर्म, भक्ति और समाजिक चेतना का केंद्र रहा है। हमें इस पावन स्थल पर आकर आत्मिक शांति और जीवन मूल्यों का पोषण करना चाहिए। यहां की धारा और वातावरण मन, शरीर और आत्मा को शुद्ध करते हैं। इस दौरान विधान परिषद सदस्य डॉ. हरिओम पांडेय, जिला पंचायत अध्यक्ष साधू वर्मा, डीएम अनुपम शुक्ला, एसपी अभिजीत आर. शंकर व अन्य उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2026, 15:43 IST
VIDEO: कवि कुमार विश्वास ने रामायण काल में श्रवण धाम के महत्व का किया वर्णन #SubahSamachar
