Video : जीसीआरजी स्टेट लेवल टी-20 सीरीज मैच के दूसरे दिन लखनऊ और बहराइच की शानदार जीत
चन्द्रिका देवी रोड़ स्थित जीसीआरजी स्टेट लेवल टी-20 क्रिकेट सीरीज के दूसरे दिन लखनऊ व बनारस तथा बहराइच और अलीगंढ़ के बीच दो मैच खेले गए। जिसमें लखनऊ की टीम ने बनारस को 109 रन से हराया।जबकि दूसरा मैच बहराइच ने पांच विकेट से जीत लिया। लखनऊ टीम से प्रियाशु पाण्डेय और बहराइच टीम से जयप्रकाश गुप्ता ने शानदार पारी खेली। जिनको आज का मैन आफ द मैच चुना गया।क्रिकेट सीरीज के आयोजक श्याम नरायण सिंह ने बताया कि जीसीआरजी स्टेट लेवल टी-20 क्रिकेट सीरीज की शुरुआत बुधवार से हुई है। पांच नवम्बर से शुरु हुई इस सिरीज में कुल आठ टीम भाग ले रही है। प्रति दिन दो मैचों में चार टीमो की भिंडत होती है। पांच नवम्बर को लखनऊ बनाम बहराइच तथा अलीगढ़ बनाम बनारस के बीच मैचों काआयोजनकियागया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 06, 2025, 19:41 IST
Video : जीसीआरजी स्टेट लेवल टी-20 सीरीज मैच के दूसरे दिन लखनऊ और बहराइचकीशानदारजीत #SubahSamachar
