Video: ललितपुर में छतों पर काल बनकर झूल रहे हाईटेंशन लाइन के तार

ललितपुर नगर पालिका परिषद के वार्ड 13 के पिसनारी में नहर मार्ग से सटे मोहल्ला में हाईटेंशन लाइन के तार काल बनकर झूल रहे हैं। यहां पर कई घरों के छतों से महज तीन से चार फिट ऊंचाई पर हैं तो वहीं कुछ तार तो छतों को छू रहे हैं। इनमें कई लोगों ने छत को तारों के छूने से बचाव के लिए लकड़ी के खंभा लगाकर ऊंचा कर दिया है। वहीं कुछ ने तारों पर पाइप डाल दिया है। इन तारों के चलते लोग अपने छतों पर नहीं जा पा रहे हैं। सर्दी में घरों में ठिठुरने को मजबूर हैं। इन तारों की मरम्मत न होने से जर्जर हालत तक में बने हुए हैं। कई बार इनके गिरने से घटनाएं तक हो गईं हैं। ऐसे में लोग भय के साये में रहने को मजबूर हैं। समस्या से दो दर्जन से अधिक परिवार जूझ रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 26, 2025, 03:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Video: ललितपुर में छतों पर काल बनकर झूल रहे हाईटेंशन लाइन के तार #SubahSamachar