VIDEO: गन्ने के खेत मे दिखा तेंदुआ, रस्म अदायगी तक सीमित रहा रेस्क्यू ऑपरेशन
सीतापुर जिले के गोंदलामऊ इलाके में बुधवार को तेंदुआ गन्ने के खेत में आराम फरमाता नजर आया। तेंदुआ देख इलाके में हड़कंप मच गया। गोंदलामऊ क्षेत्र की ग्राम पंचायत उदईपुर पूर्वी मजरा राजपुर में गन्ने के खेत में तेंदुआ सोता नजर आया। इसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने लाठी डंडे लेकर खेत को घेर लिया। वन विभाग को सूचना दी गई। एक घंटे बाद वन विभाग के दरोगा अक्षय मौके पर पहुंचे। दरोगा ने बताया कि महोली से टीम तेंदुआ को पकड़ने के लिए आ रही है। उधर, अंधेरा होता देख ग्रामीणों का रोष बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों ने वन विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों के मुताबिक 10 दिनों से गोंदलामऊ इलाके में तेंदुआ चहलकदमी कर रहा है। कई बार लोगों को दिखाई भी दिया और पगचिह्न भी मिले। इसके बाद भी वन विभाग सिर्फ कांबिंग की रस्म अदायगी तक सीमित रहा। बुधवार को गन्ने के खेत में तेंदुआ नजर आने के बाद भी वन विभाग पकड़ने को लेकर संजीदा नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि अंधेरा होने के बाद तेंदुए को पकड़ना मुश्किल होगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 05, 2025, 18:38 IST
VIDEO: गन्ने के खेत मे दिखा तेंदुआ, रस्म अदायगी तक सीमित रहा रेस्क्यू ऑपरेशन #SubahSamachar
