VIDEO: डंपर की चपेट में आने से युवती की मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

धनपतगंज के हलियापुर-बेलवाई मार्ग पर बुधवार सुबह पूरे राधे पुरवा गांव के पास स्थानीय निवासी भुल्लुर चौहान की पुत्री रूपा (22) की अनियंत्रित डंपर की चपेट में आने से मौत हो गई। वह सड़क पार कर रही थी। उसकी मौत से नाराज ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। ग्रामीण रोड जाम कर डंपर को पकड़ने और मुआवजे की दिलाने की मांग करने लगे। एसडीएम बल्दीराय प्रवीण कुमार ने ग्रामीणों को समझाने-बुझाने का प्रयास शुरू किया। एसडीएम के आश्वासन पर करीब एक घंटे बाद परिजन शव के पोस्टमार्टम को राजी हुए। पुलिस ने डंपर को हलियापुर के पास से पकड़ लिया है। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्र ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2026, 14:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


VIDEO: डंपर की चपेट में आने से युवती की मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम #SubahSamachar