बाढ़ प्रभावित विवाह योजना: 300 बेटियों के विवाह का खर्च उठाएगा ट्रस्ट

-सरबत दा भला चेरिटेबल ट्रस्ट ने 8 बेटियों को एक-एक लाख रुपये का शगुन दिया- 92 विवाह संपन्न, 3 करोड़ रुपये के बजट से विवाह का खर्च उठाएगा ट्रस्ट---अमृतसर। सरबत दा भला चेरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक डॉ. एस.पी. सिंह ओबराय ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की बेटियों के विवाह हेतु एक नई पहल शुरू की है। इस कड़ी में ट्रस्ट ने अजनाला क्षेत्र की 8 बेटियों को विवाह के लिए एक-एक लाख रुपये के चेक प्रदान किए। इस रकम को शगुन के तौर पर दिया गया है। अब तक ट्रस्ट ने अमृतसर जिले की 8, तरनतारन की 27 और फिरोज़पुर की 21 बेटियों के परिवारों को विवाह के लिए एक-एक लाख रुपये की सहायता दी है। इसके अलावा ट्रस्ट की ओर से अब तक 92 बेटियों के विवाह संपन्न करवाए जा चुके हैं। आगामी 28 जनवरी को फाज़िल्का क्षेत्र की 24 बेटियों के विवाह का खर्च उनके माता-पिता को सौंपा जाएगा।ट्रस्ट ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की बेटियों के विवाह हेतु कुल 3 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया है जिसमें 300 बेटियों की शादी का खर्च उठाया जाएगा। इस कार्य को सफल बनाने में सिएटल (यूएसए) की संगत ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है। ट्रस्ट के पदाधिकारी विशेष रूप से अमेरिका से आकर विवाह कार्यक्रमों में शामिल हुए हैं। समारोह के दौरान पूर्व सरपंच गुरचरणजीत सिंह राजू अवान ने डॉ. ओबराय और अन्य मेहमानों को सिरोपाओ और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस मौके पर ट्रस्ट की सिएटल इकाई के प्रधान दयाबीर सिंह पिंटू बाठ, गुरदीप सिंह सिद्धू और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 23, 2026, 16:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बाढ़ प्रभावित विवाह योजना: 300 बेटियों के विवाह का खर्च उठाएगा ट्रस्ट #Flood-affectedMarriageScheme:TrustToBearTheExpensesOf300Girls'Weddings. #SubahSamachar