VIDEO: राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित पूजा बोलीं - कठिन परिस्थितियों के बावजूद मेहनत करना मेरी ताकत

नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित होने के बाद बाराबंकी की बेटी पूजा जब लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरीं तो उनकी आंखों में गर्व और भावुकता साफ झलक रही थी। पूजा एयरपोर्ट से सीधे अमर उजाला कार्यालय पहुंचीं, जहां समाचार पत्र की ओर से उन्हें मेडल और उपहार देकर सम्मानित किया गया तथा मुंह मीठा कराकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। इस मौके पर पूजा के साथ उनके पिता पुत्तीलाल और गाइड टीचर राजीव श्रीवास्तव भी मौजूद रहे। अमर उजाला कार्यालय में बातचीत के दौरान पूजा ने खुलकर अपनी सफलता की कहानी साझा की। उन्होंने कहा कि अमर उजाला ने शुरुआत से ही उनके प्रयासों को पहचान दी लगातार खबरें प्रकाशित कर उत्साहवर्धन किया और आगे बढ़ने का आत्मविश्वास दिया। पूजा ने बताया कि कठिन परिस्थितियों के बावजूद मेहनत, शिक्षक का मार्गदर्शन और परिवार का सहयोग उनकी सबसे बड़ी ताकत रहा। बाल पुरस्कार मिलने के बाद जब वह दिल्ली से लौटीं तो जिम्मेदारी और प्रेरणा दोनों का एहसास और गहरा हो गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 27, 2025, 16:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


VIDEO: बाल पुरस्कार लेकर दिल्ली से लौटीं पूजा अमर उजाला कार्यालय पहुंचीं, किया गया सम्मानित #SubahSamachar