Video: भारतीय किसान यूनियन ने 18 सूत्रीय मांगों को लेकर किया प्रदर्शन
भारतीय किसान यूनियन अवध (राजू गुप्ता) के सैकड़ों किसानों ने सीतापुर रोड योजना में किसानों को चबूतरा आवंटित कर कब्जा देने और अधिग्रहण किये गए जमीन का मुआवजा बढ़ाकर देने समेत 18 सूत्रीय मांगों को लेकर मंगलवार को सीतापुर रोड स्थित खदरी पर प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष राजू गुप्ता के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन देने जा रहे किसानों को मोहिबुल्लापुर रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने रोक लिया। यहां लविप्रा के सचिव मनोज सागर को ज्ञापन सौंपा गया। राजू गुप्ता ने बताया कि 28 जनवरी को लविप्रा की अधिकारियों की प्रस्तावित मीटिंग में सभी समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया है। इस दौरान किसान नेता मो हलीम, मोनू यादव, रमेश राजपूत, हरिओम समेत सैकड़ो किसान मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2026, 18:18 IST
Video: भारतीय किसान यूनियन ने 18 सूत्रीय मांगों को लेकर किया प्रदर्शन #SubahSamachar
