VIDEO: बच्चों में सीखने की क्षमता विकसित करने के लिए अखबारों व किताबों की ओर लौटना होगा

आज के समय में मोबाइल फोन्स और कंप्यूटर हमारे जीवन के अहम हिस्सा बन चुके हैं। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी इससे दिनभर चिपके रहते हैं। दुकान पर पेमेंट करने से लेकर ऑनलाइन शॉपिंग तक, हमारे दिन का एक लंबा समय मोबाइल फोन्स के साथ बीतता है। इस छोटे से उपकरण पर हमारी निर्भरता बीते कुछ वर्षों में काफी बढ़ गई है। डिजिटल युग में सतही जानकारी हर जगह उपलब्ध है। इससे गहराई से पढ़ने की आदत बच्चों में कम होती जा रही है। ऐसे में सरकार पढ़ने-लिखने के प्रति प्रोत्साहित कर रही है। शासन के निर्देश पर अब विद्यालयों के प्रार्थना सभागार में छात्रों को अखबार पढ़ाया जाएगा। इससे अखबारों में प्रकाशित कहानी व सामाजिक मुद्दों से बच्चों की समझ बढ़ेगी। विद्यालयों में अखबार की अनिवार्यता का से जहां छात्रों में पढ़ने की आदत आएगी, वहीं नए शब्दों का भी ज्ञान अखबार से मिलेगा। जिले के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य व शिक्षक संगठनों बताया कि बच्चों में सीखने की क्षमता विकसित करने के लिए अखबारों व किताबों की ओर लौटना होगा। ये बातें कटरिया याकूबपुर अकबरपुर स्थित राजकीय पुस्तकालय परिसर में स्कूलों में अखबार अनिवार्य किए जाने को लेकर आयोजित अमर उजाला संवाद कार्यक्रम में शिक्षकों ने कहीं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2026, 18:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


VIDEO: बच्चों में सीखने की क्षमता विकसित करने के लिए अखबारों व किताबों की ओर लौटना होगा #SubahSamachar