पर्यावरण संरक्षण का संदेश लेकर लखीमपुर पहुंचे आगरा के वासु सेन, साइकिल से कर चुके हैं 33 जिलों की यात्रा

पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सद्भाव का संदेश लेकर पूरे भारत में साइकिल यात्रा कर रहे आगरा निवासी वासु सेन बृहस्पतिवार को लखीमपुर पहुंचे। वासु सैन जन्म से ही 55 प्रतिशत विकलांग हैं, लेकिन उन्होंने अपनी शारीरिक अक्षमता को पीछे छोड़कर स्टॉप पॉल्यूशन सेव अर्थ अभियान के तहत पूरे देश में साइकिल यात्रा का संकल्प लिया है। यह यात्रा 2 जून 2025 को आगरा से आरंभ हुई थी और 2028 तक जारी रहेगी। वासु ने कहा कि उनका उद्देश्य लोगों को प्रदूषण नियंत्रण, हरित पर्यावरण संरक्षण और मानवीय एकता के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि अब तक वे भारत के 33 जिलों की यात्रा पूरी कर चुके हैं और हर जिले में लोगों को पर्यावरण बचाने का संदेश दे रहे हैं। अपनी यात्रा के दौरान वासु स्थानीय प्रशासन, सामाजिक संस्थाओं और युवाओं से संवाद कर जागरूकता फैला रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 13, 2025, 19:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


पर्यावरण संरक्षण का संदेश लेकर लखीमपुर पहुंचे आगरा के वासु सेन, साइकिल से कर चुके हैं 33 जिलों की यात्रा #SubahSamachar