VIDEO : सहारनपुर में गोवंश के अवशेष मिलने पर हंगामा, रेलवे स्टेशन के पास खेत में मिले

सहारनपुर के नानौता के रेलवे स्टेशन रोड पर शरारती तत्वों द्वारा क्षेत्र का माहौल खराब करने के लिए तीन गाय को धारदार उपकरणों से काटकर मार डाला। तीन गाय कटी हुई मिलने से हिन्दू संगठनों में आक्रोश व्याप्त हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पशु चिकित्सकों को बुलवाकर जांच के लिए नमूने एकत्रित कराए गए। पुलिस ने मृत गायों के शवों को दबवाया गया। रविवार सुबह करीब आठ बजे खेत पर पहुंचे नानौता निवासी अजय पुत्र जयपाल व आकाश पुत्र राजकुमार ने खेत मे स्थित ट्यूबवेल के पास और सरसों के खेत में गौवंशों के अवशेषों को देखा तो आकाश ने इसकी सूचना बजरंग दल और पुलिस को दी। सूचना पर हिन्दू संगठन के लोगों की भारी भीड़ इकठ्ठा हो गई ।बजरंग दल और स्थानीय लोगों द्वारा मौके पर पहुंची पुलिस के सामने हंगामा करते हुए कार्रवाई की मांग की गई। मौके पर पहुंचे पशु चिकित्सा अधिकारी जैनेन्द्र सिंह ने मृत गौवंश के नमूने लेकर जांच के लिए भिजवाया। पुलिस ने घटना का जल्द खुलासा किये जाने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने का आश्वासन देकर भीड़ को शांत कराते हुए जेसीबी की सहायता से गड्ढे खुदवाकर मृत गौवंशीय अवशेषों को दबवाया। चेतावनी दी कि यदि घटना का खुलासा नहीं हुआ तो सड़क जाम होगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 16, 2025, 14:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


सहारनपुर में गोवंश के अवशेष मिलने पर हंगामा, रेलवे स्टेशन के पास खेत में मिले #SubahSamachar