UP: बागपत में दुल्हनिया निकली ठग, लाखों के नगदी जेवर लेकर फरार, ससुराल पहुंचने पर खुली सच्चाई
बागपत जनपद के रटौल थाना क्षेत्र के ललियाना गांव में शादी के नाम पर ठगी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। गांव निवासी सन्नी पुत्र जसवीर ने आरोप लगाया कि एक स्थानीय बिचौलिए ने दो लाख रुपये लेकर उसकी शादी दिल्ली के मजनूं का टीला निवासी युवती से 21 अक्तूबर को कराई थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 04, 2025, 08:24 IST
UP: बागपत में दुल्हनिया निकली ठग, लाखों के नगदी जेवर लेकर फरार, ससुराल पहुंचने पर खुली सच्चाई #SubahSamachar
