अंडर–14 बालक वर्ग प्रतियोगिता में न्याय पंचायत सारी ओर सुमेरपुर के खिलाड़ियों ने मनवाया लोहा

रुद्रप्रयाग जनपद में खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए खेल महाकुम्भ 2025–26 के अंतर्गत विधानसभा स्तर विधायक चैम्पियनशिप ट्रॉफी का आयोजन हो रहा है। प्रतियोगिता के अंतर्गत एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो एवं मुर्गा झपट की स्पर्धाएं आयोजित हो रही हैं, जबकि वॉलीबॉल व पिट्ठू प्रतियोगिताएं सीधे विधानसभा स्तर पर कराई जाएंगी। कार्यक्रम के अनुसार 2 जनवरी को अण्डर-14 बालिका, 3 जनवरी को अण्डर-14 बालक, 4 जनवरी को अण्डर-19 बालक तथा 5 जनवरी को अण्डर-19 बालिका वर्ग की प्रतियोगिताएं होंगी। अंडर–14 प्रतियोगिता के दूसरे दिन खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल प्रदर्शन दिखाया। अंडर -14 बालक वर्ग एथलेटिक्स में 60 मीटर दौड़ में न्याय पंचायत सुमेरपुर के केशव प्रथम, डांगी भरदार के अनीश द्वितीय व स्यूर बांगर के हिमांशु तीसरे स्थान पर रहे। 600 मीटर दौड़ में न्याय पंचायत सुमेरपुर के केशव प्रथम, स्यूर बांगर के हिमांशु दूसरे व कोट बांगर के नैतिक तीसरे स्थान पर रहे। इधर लंबी कूद में न्याय पंचायत सौंराखाल के मनीष प्रथम, जवाड़ी के हिमांशु द्वितीय व सुमेरपुर के मयंक पंवार तृतीय स्थान पर रहे। ऊंची कूद में न्याय पंचायत डांगी भरदार के शिवम पंवार प्रथम, सुमेरपुर के अनुराग द्वितीय और सारी के मोहित कुमार तृतीय स्थान पर रहे। गोला फेक प्रतियोगिता में न्याय पंचायत डांगी भारदार के आयुष प्रथम, सुमेरपुर के सारांश ठाकुर, द्वितीय और पिपली के अमन सिंह तृतीय स्थान पर रहे। वहीं खो-खो प्रतियोगिता में न्याय पंचायत बजाना प्रथम सुमेरपुर द्वितीय और मरोड़ तृतीय स्थान पर रहे वॉलीबॉल प्रतियोगिता में न्याय पंचायत और बांगर प्रथम और सारी द्वितीय स्थान पर है कबड्डी में मुर्गा झपट में 35 किलो भार वर्ग में साड़ी के अंश प्रथम कंडाली के नैतिक द्वितीय स्थान पर रहे। वहीं 41 किलो मुर्गा झपट में सारी के लोकेश प्रथम, पांजवा के संजीव द्वितीय स्थान पर है। 47 किलो मुर्गा झपट में सारी के कृष कुमार और पांजवा के अंकुश द्वितीय स्थान पर रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2026, 19:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


अंडर–14 बालक वर्ग प्रतियोगिता में न्याय पंचायत सारी ओर सुमेरपुर के खिलाड़ियों ने मनवाया लोहा #SubahSamachar