Una: बाबा पहाड़िया मंदिर पंजैन में दिखा श्रद्धा व आस्था का अद्भुत संगम

कुटलैहड़ क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाबा पहाड़िया मंदिर पंजैन में 23 से 26 दिसंबर तक आयोजित होने वाले वार्षिक धार्मिक आयोजन के तहत श्रद्धा और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। इस पावन अवसर पर कुटलैहड़ भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक देवेंद्र भुट्टो विशेष रूप से मंदिर परिसर में पहुंचे और बाबा पहाड़िया के चरणों में शीश नवाकर पूजा-अर्चना की। उनके आगमन से मंदिर परिसर में उत्साह और उल्लास का वातावरण बना रहा। मंदिर पहुंचने पर गद्दी नशीन बाबा अशोक ठाकुर जी ने देवेंद्र भुट्टो का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया और मंच से उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान बाबा अशोक ठाकुर ने कहा कि बाबा पहाड़िया मंदिर केवल कुटलैहड़ क्षेत्र ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तरी भारत में आस्था का एक प्रमुख केंद्र है। यहां हर वर्ष लाखों श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए पहुंचते हैं और अपनी मनोकामनाएं बाबा के चरणों में अर्पित करते हैं। भुट्टो ने कहा कि बाबा पहाड़िया मंदिर की महिमा अपरंपार है। यह मंदिर वर्षों से लोगों की आस्था का केंद्र रहा और यहां आने वाले श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक शांति की अनुभूति होती है। कार्यक्रम में पंजाब के प्रसिद्ध फनकार और गायक अश्वनी ने अपने भक्ति भजनों से पंडाल में समां बांध दिया। उनके द्वारा प्रस्तुत किए गए भजनों पर श्रद्धालु झूमते नजर आए और पूरा वातावरण भक्ति रस में डूब गया। भजन संध्या के दौरान बोलो बाबा पहाड़िया की जय के जयकारों से मंदिर परिसर गूंज उठा। इस मौके पर गद्दी नशीन अल्का राणा, ओजस्विन, मंडल अध्यक्ष राजेंद्र मालागढ़,जिला पार्षद सदस्य कृष्ण पाल शर्मा पूर्व प्रधान रमेश शर्मा सूरम सिंह के अलावा हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 26, 2025, 16:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Una: बाबा पहाड़िया मंदिर पंजैन में दिखा श्रद्धा व आस्था का अद्भुत संगम #SubahSamachar