यूको बैंक सोलन ने मनाया स्थापना दिवस, भविष्य की योजनाओं पर भी डाला प्रकाश
यूको बैंक ने अपना 84वें स्थापना दिवस पर यूको बैंक जिला अग्रणी बैंक कार्यालय सोलन में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में यूको बैंक के सम्मानित ग्राहकों, विभिन्न विभागों व अन्य कार्यालयों से पहुंचे अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। उपस्थित अतिथियों ने यूको बैंक की सुदृढ़ कार्यप्रणाली, ग्राहक केंद्रित सेवाओं तथा क्षेत्र के सामाजिक आर्थिक विकास में बैंक की निरंतर भूमिका की सराहना की। इस दौरान बैंक की उपलब्धियों, नवीन पहलों व भविष्य की योजनाओं पर भी प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक यूको बैंक सोलन तमन्ना मोदगिल ने बैंक के गौरवशाली इतिहास, उपलब्धियों एवं विभिन्न जन हितैषी एवं विशेष योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। उन्होंने इन योजनाओं के माध्यम से आमजन, महिलाओं, युवाओं एवं विभिन्न वर्गों को मिलने वाले लाभों पर प्रकाश डाला तथा कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों व सहभागियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थितजनों ने यूको बैंक की कार्यशैली, सेवाभाव एवं समर्पण की मुक्तकंठ से सराहना की। इस दौरान बैंक के कर्मचारियों के लिए एक स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2026, 12:39 IST
यूको बैंक सोलन ने मनाया स्थापना दिवस, भविष्य की योजनाओं पर भी डाला प्रकाश #SubahSamachar
