बरनाला: 100 ग्राम चिट्टा और 32 बोर की बंदूक और चार कारतूस के साथ दो गिरफ्तार

बरनाला पुलिस ने नशे के विरुद्ध चल रही मुहिम के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। सिटी पुलिस स्टेशन बरनाला की टीम ने आरोपियों के कब्जे से करीब 100 ग्राम हेरोइन, एक गैर-कानूनी 32 बोर का हथियार और चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राहुल निवासी सेखा रोड, बरनाला और हरप्रीत सिंह निवासी धनौला के रूप में हुई है। दोनों की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है। डीएसपी बरनाला सतबीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया आरोपियों के खिलाफ सिटी पुलिस स्टेशन बरनाला में मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है, लेकिन रिमांड के दौरान उनसे सख्ती से पूछताछ की जाएगी ताकि हेरोइन और हथियारों के सोर्स का पता लगाया जा सके। पुलिस के अनुसार आरोपी बरनाला शहर और आसपास के गांवों में ड्रग्स सप्लाई का नेटवर्क चला रहे थे। इस कार्रवाई से नशे के खिलाफ चल रहे अभियान को और मजबूती मिली है। पुलिस को उम्मीद है कि जांच के दौरान ड्रग्स तस्करी से जुड़े बड़े खुलासे होंगे और सप्लाई चेन से जुड़े अन्य आरोपी भी जल्द गिरफ्तार किए जाएंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2026, 10:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


बरनाला: 100 ग्राम चिट्टा और 32 बोर की बंदूक और चार कारतूस के साथ दो गिरफ्तार #SubahSamachar