संदिग्ध हाल में दो बसों में लगी आग, घंटों बाद पाया काबू; VIDEO
शक्तिनगर खड़िया बाजार स्थित विश्वजीत ट्रैवल्स के वर्कशॉप में खड़ी दो बसों में आग लगने से खलबली मच गई। घटना सुबह तकरीबन 10 बजे के आसपास हुई। आग इतनी तेज थी कि देखते देखते दोनों बसें धू-धूकर जल गईं। घटना उस समय हुई जब दोनों बसें मरम्मत कार्य के लिए वर्कशॉप पर खड़ी की गई थी। बताया जा रहा है कि बसों में मेंटेनेंस का कार्य चल रहा था। एक बस में कार्य के दौरान ये पूरी घटना हुई। हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। आग लगने की घटना को लेकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच कर फायर ब्रिगेड को सूचना दी। आग की लपटों को देख ग्रामीणों ने अपनी तत्परता दिखाते हुए खुद ही आग पर काबू पाने में जुट गए और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 23, 2025, 06:03 IST
संदिग्ध हाल में दो बसों में लगी आग, घंटों बाद पाया काबू; VIDEO #SubahSamachar
