झज्जर: पुलिस ने ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत की कार्रवाई, डकैती और अपहरण के मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुुलिस ने ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत अशोक निवासी हरिपुरा मोहल्ला झज्जर तथा धर्मवीर निवासी शक्ति पार्क गुरुग्राम को गिरफ्तार किया है। आरोपी अशोक को अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया जबकि आरोपी धर्मवीर को पूछताछ के लिए 5 दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त हुआ है। सीआईए झज्जर प्रभारी निरीक्षक कर्मवीर ने बताया कि गत 30 अक्तूबर को महाराष्ट्र निवासी सतीश अपनी गाड़ी में धान की फसल लेने के लिए झज्जर मंडी आया हुआ था। जब वह झज्जर–रेवाड़ी हाईवे पर स्थित एचपी पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तो दो गाड़ियों में आए लगभग छह युवकों ने उसकी गाड़ी को रोक लिया। आरोपियों ने पीड़ित सतीश के साथ मारपीट की, वाहन के शीशे तोड़ दिए। आरोपियों ने गाड़ी में रखे लगभग 11 लाख रुपये और उसका पर्स छीन लिया। इसके उपरांत पीड़ित को आरोपियों के अन्य साथियों को सौंप दिया गया, जो उसे जबरन हिमाचल प्रदेश ले गए और वहां उसके साथ मार-पिटाई की। घटना की शिकायत मिलते ही थाना सदर झज्जर में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह के आदेशानुसार इस मामले की जांच सीआईए झज्जर को सौंपी गई। उप-निरीक्षक आजाद कुमार के नेतृत्व में काम कर रही टीम ने जांच करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सीआईए झज्जर की टीम शेष आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 26, 2025, 12:54 IST
झज्जर: पुलिस ने ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत की कार्रवाई, डकैती और अपहरण के मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार #SubahSamachar
