VIDEO: आगरा-दिल्ली हाईवे पर फिर खोला गया कट, मेट्रो कार्य के चलते किया गया था बंद

आगरा-दिल्ली हाईवे पर गुरुद्वारा गुरु के ताल के सामने मेट्रो कार्य के चलते कट को मंगवार सुबह से बंद कर दिया था। लेकिन ट्रैफिक की अधिक समस्या होने की वजह से फिर से इस कट को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया है। इस कट से बंद होने से आईएसबीटी बस स्टैंड से पुरुषोत्तम अस्पताल तक एक भी कट नहीं था। इसकी वजह से लोग गलत दिशा से निकल रहे थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 12, 2025, 14:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


VIDEO: आगरा-दिल्ली हाईवे पर फिर खोला गया कट, मेट्रो कार्य के चलते किया गया था बंद #SubahSamachar