अंबाला में महेश नगर में टांगरी बांध वाले चौराहे पर लगी ट्रैफिक लाइटें व सीसीटीवी, जाम से मिलेगा छुटकारा
अंबाला-जगाधरी रोड पर महेश नगर में टांगरी बांध रोड क्रासिंग पर भी ट्रैफिक लाइटें लग गई है। रविवार को सुबह से इन लाइटों का लगाने का काम चल रहा था। इन लाइटों के साथ-साथ सीसीटीवी भी लगाए जा रहे हैं। ऐसे में अक्सर इस चौराहे पर चारों तरह से आने वाले वाहनों के कारण लगने वाले जाम से भी छुटकारा मिलेगा। इस चौराहे के कारण सबसे ज्यादा अंबाला-जगाधरी हाईवे का यातायात प्रभावित हो रहा था। लंबे समय से यह लोगों की मांग बनी हुई थी। जल्द ही इसे ट्रैफिक पुलिस की तरफ से समय निर्धारित कर चलाया जाएगा कि आखिर इस चौराहे पर कितने सैकेंड का स्टॉप देना है। लोगों की मांग को देखते हुए ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री अनिल विज ने अधिकारियों को बैठक में दिशा-निर्देश दिए थे। जब से टांगरी बांध पर रोड बनी है तभी से जगाधरी रोड पर अब अत्याधिक ट्रैफिक बढ़ गया है। यहां वाहन तेजी से आते हैं और वाहन चालकों की सुरक्षा एवं सुविधा को देखते हुए यहां पर ट्रेफिक लाइट की जरूरत थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 24, 2025, 13:12 IST
अंबाला में महेश नगर में टांगरी बांध वाले चौराहे पर लगी ट्रैफिक लाइटें व सीसीटीवी, जाम से मिलेगा छुटकारा #SubahSamachar