दिल्ली धमाके के बाद पंजाब पुलिस अलर्ट पर, मोगा में सख्त सुरक्षा प्रबंध
दिल्ली में सोमवार को धमाके के बाद पंजाब पुलिस भी पूरी तरह अलर्ट पर है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मोगा पुलिस ने जिले के सभी एंट्री प्वाइंट्स पर हाईटेक नाके लगाए हैं। इसके साथ ही पूरे जिले में पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टियां तैनात की गई हैं। मोगा शहर के मुख्य प्रवेश द्वारों पर स्पेशल नाका बंदी कर हर आने-जाने वाले वाहनों की गहन चेकिंग की जा रही है। सोमवार रात से ही बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर भारी पुलिस बल के साथ सख्त चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। ट्रेन और बस से यात्रा करने वाले यात्रियों के आईडी प्रूफ और सामान की बारीकी से जांच की जा रही है। मोगा एसएसपी ने बताया कि जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह चौकस है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि जिले के सभी एंट्री प्वाइंट्स और मुख्य सड़कों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है, जबकि भीड़भाड़ वाले इलाकों जैसे मोगा बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और बाजारों में समय-समय पर चेकिंग की जा रही है। मोगा पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और पूरी तरह सहयोग करें। किसी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु के बारे में जानकारी मिलते ही तुरंत पुलिस को सूचित करें ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 16:52 IST
दिल्ली धमाके के बाद पंजाब पुलिस अलर्ट पर, मोगा में सख्त सुरक्षा प्रबंध #SubahSamachar
