मोगा में मोटरसाइकल सवार 3 नशा तस्कर 500 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार

मोगा पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन नशा तस्करों को 500 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। डीएसपी सिटी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि एसआई मंगल सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ थाना सिटी मोगा अंतर्गत क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस पार्टी को गुप्त सूचना मिली कि जशनदीप सिंह , इंद्रजीत सिंह पुत्र दिलबाग सिंह, इंद्रजीत सिंह निवासी चोहला साहिब, जिला तरनतारन मोटरसाइकिल पर जीरा रोड की ओर जा रहे हैं। इनके पास भारी मात्रा में अफीम है। पुलिस ने नाकाबंदी कर उक्त मोटरसाइकल को रोक कर तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 500 ग्राम अफीम बरामद की। मौके से तीनों आरोपी को गिरफ्तार करके थाना सिटी में एनडीपीएस के अधीन मामला दर्ज किया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 18, 2025, 05:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


मोगा में मोटरसाइकल सवार 3 नशा तस्कर 500 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार #SubahSamachar