Pilibhit News: प्रतिबंधित पशु मारने के तीन आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, गोली लगने से तीनों घायल
पीलीभीत के पूरनपुर थाना क्षेत्र के गांव रघुनाथपुर में रविवार रात प्रतिबंधित पशु को मारकर उसका मांस काट रहे एक आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़कर पिटाई के बाद पुलिस के हवाले किया, लेकिन वह हेड कांस्टेबल से हाथ छुड़ाकर भाग गया। एसपी की सख्ती के बाद मामले में पुलिस ने सोमवार शाम मुठभेड़ के बाद मुख्य आरोपी भूरा समेत तीन को दबोच लिया। तीनों के दाहिने पैर में गोली लगी है। वहीं, आरोपी के हाथ छुड़ाकर भाग जाने के मामले में एसपी ने हलका दरोगा और पीआरवी के हेड कांस्टेबल को निलंबित किया है। एएसपी विक्रम दहिया ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। शेष एक आरोपी को भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2026, 11:35 IST
Pilibhit News: प्रतिबंधित पशु मारने के तीन आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, गोली लगने से तीनों घायल #SubahSamachar
