मोगा में घर के बाहर खड़ी एक्टिवा ले उड़े चोर, देखिए ये वीडियो

मोगा शहर के पॉश इलाके डीएन मॉडल स्कूल वाली गली में देर शाम एक युवक द्वारा घर के बाहर खड़ी एक्टिवा चोरी करने का मामला सामने आया है। चोरी की यह पूरी वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। जानकारी के अनुसार, एक्टिवा मालिक राजन अरोड़ा रात लगभग 8 बजे अपनी दुकान से घर लौटे थे। उन्होंने रोज की तरह एक्टिवा को घर के बाहर पार्क किया और अंदर चले गए। इसी दौरान एक युवक पैदल गली से गुजरता दिखाई दिया। युवक पहले घर से आगे निकल जाता है, फिर कुछ सेकंड बाद वापस मुड़कर एक्टिवा के पास पहुंचता है। आरोपी बड़ी आसानी से एक्टिवा का लॉक खोलता है और उसे बिना स्टार्ट किए कुछ दूरी तक ले जाकर स्टार्ट कर वहां से फरार हो जाता है। जब मालिक थोड़ी देर बाद एक्टिवा को अंदर करने के लिए बाहर आए, तो वाहन गायब मिला। इसके बाद आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए, जिसमें पूरी वारदात सामने आ गई। एक्टिवा मालिक ने थाने में चोरी की शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर आरोपी की पहचान व तलाश शुरू कर दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 26, 2025, 13:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


मोगा में घर के बाहर खड़ी एक्टिवा ले उड़े चोर, देखिए ये वीडियो #SubahSamachar