हरिद्वार में चोरों ने दो दुकानों में ताले तोड़े, नकदी और सामान चोरी

हरिद्वार मुख्य बाजार रानीपुर मोड़ के पास चोरों ने दो दुकानों में ताले काटकर चोरी की । दोनों ही मोबाइल सेवाओं से जुड़ी दुकान हैं। सर्विस सेंटर है । इसमें एक वोडाफोन का और एक दूसरा सर्विस सेंटर शामिल है। सामान मोबाइल नकदी तो चोर ले ही गए । साथ में सीसीटीवी कैमरा और उसकी डीबीआर तक उठा ले गए ।सूचना पर पुलिस टीम ने सुबह ही मौके का पूरा निरीक्षण किया । फॉरेंसिक टीम ने दोनों सर्विस सेंटरों पर फिंगर प्रिंट लिए ।पुलिस के अनुसार जो बताया जा रहा है कि चोर टेक्निकल एक्सपर्ट थे । इसकी पहले उन्होंने विधिवत रेकी की ।क्योंकि उन्होंने फिंगरप्रिंट कहीं नहीं छोड़ा है । केवल एक कैमरे पर उंगलियों के निशान दिखे हैं ।कुर्सी आदि जो उन्होंने प्रयोग किया चढ़ने के लिए उस पर भी उन्होंने फिंगरप्रिंट आराम से साफ करके चोरी की घटना को अंजाम दिया । सीओ शिशुपाल नेगी के नेतृत्व में पुलिस और फोरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है ।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2026, 15:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


हरिद्वार में चोरों ने दो दुकानों में ताले तोड़े, नकदी और सामान चोरी #SubahSamachar