ध्वजारोहण समारोह; जगद्गुरु आदि शंकराचार्य द्वार से राम मंदिर में प्रवेश करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

यूपी के अयोध्या स्थित राम मंदिर के ध्वजारोहण समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को वीआईपी गेट नंबर-11 यानी जगद्गुरु आदि शंकराचार्य द्वार से प्रवेश करेंगे। प्रधानमंत्री एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से साकेत कॉलेज पहुंचेंगे। वहां से सड़क मार्ग से या एयरपोर्ट से महोबरा चौराहा होते हुए रामपथ से राम मंदिर तक पहुंच सकते हैं। यह दोनों रूट प्रधानमंत्री के लिए प्रस्तावित किए गए हैं। ध्वजारोहण समारोह में उनके साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक डॉ. मोहन भागवत भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल समेत 8000 से अधिक मेहमानों की मौजूदगी होगी। राम मंदिर ट्रस्ट, राम मंदिर भवन निर्माण समिति और जिला प्रशासन आपस में समन्वय स्थापित करते हुए ध्वजारोहण समारोह की तैयारी में जुटे हुए हैं। अयोध्या को सजाया संवारा जा रहा है। चौक चौराहों पर लाइटिंग और प्रमुख प्रवेश द्वारों पर तोरण द्वार बनवाने की तैयारी चल रही है। ध्वजारोहण समारोह के दौरान अयोध्या त्रेता युग जैसे वैभव को समेटे हुए नजर आएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 20, 2025, 13:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


ध्वजारोहण समारोह; जगद्गुरु आदि शंकराचार्य द्वार से राम मंदिर में प्रवेश करेंगे प्रधानमंत्री मोदी #SubahSamachar