102 पद स्वीकृत, 99 खाली... फरीदाबाद के सरकारी स्कूलों में प्रयोगशाला स्टाफ की भारी कमी
फरीदाबाद जिले के राजकीय विद्यालयों में प्रयोगशाला व्यवस्था गंभीर संकट से गुजर रही है। फरीदाबाद जिले में 378 राजकीय विद्यालय संचालित हैं। इन विद्यालयों में हजारों छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं, लेकिन विज्ञान विषय की पढ़ाई कर रहे छात्र प्रयोगात्मक शिक्षा से वंचित हो रहे हैं। प्रयोगशाला स्टाफ की कमी के कारण यह व्यवस्था लगभग ठप होती जा रही है। जानकारी के अनुसार जिले के बल्लभगढ़ और फरीदाबाद ब्लॉक में इस समय मात्र तीन ही प्रयोगशाला परिचालक (लैबोरेटरी अटेंडेंट) कार्यरत हैं। जबकि जिले में प्रयोगशाला परिचालकों के कुल 102 पद स्वीकृत हैं। इनमें से 99 पद लंबे समय से खाली पड़े हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 19, 2026, 08:57 IST
102 पद स्वीकृत, 99 खाली फरीदाबाद के सरकारी स्कूलों में प्रयोगशाला स्टाफ की भारी कमी #SubahSamachar
