Video: न्यूजीलैंड से पांवटा साहिब पहुंची बरात, हिंदू रीति-रिवाज से लिए सात फेरे
न्यूजीलैंड से बरात लेकर दूल्हा हिमाचल के पांवटा साहिब पहुंचा और हिंदू रीति-रिवाज से शादी के सात फेरे लिए। इस दाैरान दूल्हे ने कहा कि भारत में शादी करना सौभाग्य की बात है। पांवटा साहिब के एक रिजॉर्ट में बैंड-बाजे के साथ बरात आई तो दुल्हन के परिवार ने भी धूमधाम से उनका स्वागत किया। शादी हिंदू रीति-रिवाज से संपन्न हुई। हर कोई इस अनोखी शादी की चर्चा हो रही है। लड़का दूमिन्दु विथानागे श्रीलंका से व लड़की रशिका नेगी पुत्री राजेंद्र नेगी प राज कुमारी सिरमौर के शिलाई बशवा गांव से है। दोनों न्यूजीलैंड में नाैकरी करते हैं। दुल्हे का परिवार न्यूजीलैंड में ही बसा हुआ है। बरात में दुल्हे के दोस्त सहित अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका समेत आधा दर्जन देशों के लोग बराती बनकर पहुंचे। सभी ने बारात में हिमाचली व उत्तराखंड के लोकग गीतों पर जमकर ठुमके लगाए। उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर राजीव बिंदल, पूर्व ऊर्जा मंत्री व स्थानीय विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुखराम चौधरी, पूर्व विधायक शिलाई क्षेत्र बलदेव तोमर समेत विभिन्न राजनेतिक दलों के नेता, उधमी जिला सिरमौर के व्यवसायी भी शामिल हुए। उत्तराखंड व हिमाचल के लोक कलाकारों अज्जू तोमर व अजय चौहान की जोड़ी ने शादी समारोह में खूब समां बाँधा। राशन नृत्य में विभिन्न देशों से पहुंचे दूल्हे के साथ आये पुरुष व महिला बारातियों ने भी स्थानीय लोगों के साथ कदम से कदम मिलाकर नाटी लगाई व रासे मे जमकर नृत्य किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 24, 2025, 10:48 IST
Video: न्यूजीलैंड से पांवटा साहिब पहुंची बरात, हिंदू रीति-रिवाज से लिए सात फेरे #SubahSamachar
