चरखी दादरी: 110 करोड़ रुपये की परियोजना से बुझेगी 80 हजार लोगों की प्यास, 70 प्रतिशत काम हुआ पूरा
दादरी शहरवासियों को शुद्ध व पर्याप्त पेयजल आपूर्ति करने के लिए जनस्वास्थ्य विभाग की ओर से शुरू की गई 110 करोड़ रुपये की परियोजना का कार्य अंतिम चरण में चल रहा हैं। कार्य पूरा होने के बाद स्थानीय लोगों को साढ़े 6 एमएलडी अतिरिक्त पानी सप्लाई हो सकेगा। जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना हैं कि फिलहाल केवल घिकाड़ा जलघर का 30 प्रतिशत कार्य बकाया है, जिसे मार्च के मध्य तक पूरा होने की संभावना हैं। योजना अनुसार तीनों जलघरों का पुनर्निर्माण कार्य पूरा हो सकेगा। इसके बाद शहर में पेयजल सप्लाई का स्थाई समाधान हो सकेगा। शहर की 80 हजार आबादी के लिए पुराने जलघर नकारा साबित हो रहे थे। जलघरों में बने भंडारण टैंकों की क्षमता कम होने के कारण बढ़ती आबादी के लिए काफी छोटे पड़ रहे थे। शहर के लोग पेयजल समस्या को लेकर लगातार रोड जाम व धरना प्रदर्शन कर विभाग को पेयजल समस्या का समाधान करवाने की मांग कर रहे थे। स्थानीय लोगों की परेशानी को देखते हुए जनस्वास्थ्य विभाग ने चंपापुरी स्थित भंडारण टैंकों की क्षमता बढ़ाने के साथ गांव घिकाड़ा में नए टैंक बनवाने और कपूरी जलघर का विस्तार करने के लिए परियोजना तैयार की गई। इसके आधार पर विभाग ने तीनों जलघरों का पुनर्निमाण करवाने के लिए 110 करोड़ रुपये की राशि मंजूर करवाई गई। जिसके बाद लगभग डेढ़ साल पहले परियोजना शुरू करने के आदेश जारी किए गए थे। जनस्वास्थ्य विभाग के जेई धीरेंद्र सांगवान का कहना है कि इस परियोजना का कार्य अंतिम चरण में चल रहा हैं। अप्रैल से घिकाड़ा जलघर का पानी भी शहर में सप्लाई हो सकेगा। परियोजना पूरी होने के बाद शहर में पेयजल संबंधी कोई भी परेशानी नहीं रहेगी
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2026, 19:11 IST
चरखी दादरी: 110 करोड़ रुपये की परियोजना से बुझेगी 80 हजार लोगों की प्यास, 70 प्रतिशत काम हुआ पूरा #SubahSamachar
