धूमधाम से निकली नगर देवता भगवान वेणी माधव की शोभायात्रा, जमकर झूमे भक्त
दारागंज में स्थित पौष पूर्णिमा पर नगर देवता भगवान वेणी माधव की शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें भक्त गण शामिल रहे सर्वप्रथम भगवान वेणी माधव की आरती उतारी गई जिसमें शामिल जूना अखाड़ा में महंत हरि गिरी जी महाराज और शंकराचार्य निश्चलानंद शामिल रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 03, 2026, 19:05 IST
धूमधाम से निकली नगर देवता भगवान वेणी माधव की शोभायात्रा, जमकर झूमे भक्त #SubahSamachar
