फिरोजपुर सिविल सर्जन ने तीन आम आदमी क्लीनिकों की चेकिंग की
फिरोजपुर सेहत विभाग द्वारा लोगों को बेहतर सेहत सेवाएं देने के मकसद से सिविल सर्जन फिरोजपुर डॉ. राजीव पराशर ने बस्ती टैंका वाली, फिरोजपुर कैंट और मलवाल में आम आदमी क्लीनिकों की चेकिंग की। इस मौके पर उन्होंने वहां चलाई जा रही अलग-अलग स्कीमों का जायजा लिया और वहां मौजूद लोगों से मिल रही सेहत सेवाओं के बारे में जाना। मौके पर मौजूद डॉक्टरों और स्टाफ सदस्यों को हिदायतें भी जारी कीं कि लोगों को दी जा रही सेहत सेवाओं में कोई कमी न रहे। सिविल सर्जन ने मौके पर चेकअप के लिए आई गर्भवती महिलाओं का भी हाल पूछा और उन्हें डिलीवरी सरकारी अस्पताल में करवाने के लिए कहा। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सिविल अस्पताल फिरोजपुर में गायनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर मौजूद हैं और डिलीवरी के लिए आने वाली महिलाओं को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि कोई भी डिलीवरी घर पर न की जाए क्योंकि इससे मां और बच्चे को खतरा हो सकता है। उन्होंने कहा कि हेल्थ डिपार्टमेंट द्वारा चलाए जा रहे नेशनल प्रोग्राम को बिना किसी चूक के लागू किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 02, 2026, 14:52 IST
फिरोजपुर सिविल सर्जन ने तीन आम आदमी क्लीनिकों की चेकिंग की #SubahSamachar
